सीईटी की परीक्षा देने आया युवक हुआ लापता,गुमशुदगी दर्ज – बीकानेर तहलका
Latest news

सीईटी की परीक्षा देने आया युवक हुआ लापता,गुमशुदगी दर्ज

तहलका न्यूज,बीकानेर।  ग्यारह फरवरी को सीईटी का एग्जाम देने सरदारशहर तहसील के गांव मालासर से बीकानेर आया युवक लापता हो गया। जिसको लेकर परिजन, रिश्तेदार सब परेशान है। इस संबंध में युवक के चाचा रामपुरा बस्ती गली नं.05 निवासी प्रेमराज ने नयाशहर पुलिस थाने में आाज गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि मालासर गांव निवासी उसका भतीजा 28 वर्षीय ताराचंद पुत्र भंवरलाल बेनिवाल 11 फरवरी को सुबह सरदारशहर से परीक्षा देने बीकानेर आया था। शाम साढ़े पांच बजे सार्दुल स्कूल क ोटगेट से सीईटी का पेपर देकर निकला था। जो उसके पास रामपुरा बस्ती स्थित आना चाहता था लेकिन नहीं पहुंचा। उसके बाद इधर-उधर काफी तलाश की लेकिन उसको कोई पता नहीं चला। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp