महिला के गले से चैन खींच ले गये युवक – बीकानेर तहलका
Latest news

महिला के गले से चैन खींच ले गये युवक

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक महिला के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि रेलवे क्रासिंग के पास कोयला गली में देर शाम मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने महिला के गले से चैन खींच ली और फरार हो गये। इस दौरान महिला ने हल्ला भी मचाया। लेकिन वे तीनों तेज गति से भाग गये। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें साफ नजर आ रहा था कि कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आएं तीन युवकों में से एक ने महिला के गले से चैन खींच ली और स्टेशन रोड की ओर फरार हो गये। गौर करने वाली बात तो यह है कि यह क्षेत्र शहर का सबसे व्यस्तम इलाका है और घटना स्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर पुलिस हर वक्त तैनात रहती है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से एक बारगी खलबली मच गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp