चार दिन से लापता युवक, नहर में मिला शव,आज होना था दुकान का उद्घाटन – बीकानेर तहलका
Latest news

चार दिन से लापता युवक, नहर में मिला शव,आज होना था दुकान का उद्घाटन

तहलका न्यूज,बीकानेर। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से पिछले चार दिन से लापता एक युवक का शव लूणकरनसर के पास नहर में मिला है। इस युवक की स्कूटी नहर किनारे मिली थी। इसके बाद नहर में ढूंढा तो उसका शव मिल गया। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जो शव लेकर अब लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे हैं। सूरतगढ़ का विजय कुमार नायक 29 अप्रैल को घर से निकला था। वो रात तक वापस नहीं आया। इस पर परिजनों ने ढूंढा लेकिन नहीं मिला। इस पर सूरतगढ़ में एफआईआर दर्ज करवाई गई। परिजन ही उसे ढूंढ़ते हुए नहर किनारे निकले थे। सूरतगढ़ से अरजनसर और महाजन होते हुए आगे निकले। नहर के पास चप्पा चप्पा छान मारा। सोमवार सुबह लूणकरनसर एरिया में मलकीसर के 11 एमकेडी के पास एक स्कूटी खड़ी मिली। ये स्कूटी विजय कुमार की थी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, तब नहर में उसे ढूंढा गया। थोड़ी देर में ही उसका शव मिल गया।

आज था दुकान का उद्घाटन सूरतगढ़ में विजय के रिश्तेदारों नई इलेक्ट्रिक दुकान की शुरूआत सोमवार से ही होने वाली थी। परिजन उसी की तैयारी में लगे हुए थे, इस बीच उसके गायब होने की रिपोर्ट से सभी परेशान थे। अब अचानक उसका शव मिलने से घर में मातम छाया हुआ है। करीब तीस साल के विजय का शव अब लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। लूणकरसर पुलिस और टाइगर फोर्स के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालने में सहयोग किया। प्रथम दृष्ट्या ये मामला सुसाइड का लग रहा है, हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp