गंदले पानी में डूबा युवक,तलाश जारी – बीकानेर तहलका
Latest news

गंदले पानी में डूबा युवक,तलाश जारी

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में बने गंदले पानी के तालाब में एक व्यक्ति देर रात डूब गया था। जिसका रेसक्यू कर निकालने का प्रयास अभी तक जारी है। बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा की अगुवाई में एसडीआरएफ की टीम के सदस्य गंदले पानी के तालाब में डूबे 35 वर्षीय विक्रम की तलाश में जुट हुए है। बताया जा रहा है कि देर रात अपने जानवर के साथ घर जा रहे विक्रम अंधेरे में इस गंदले पानी के तालाब में गिर गया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद रात से पुलिस उसे इस तालाब से निकालने का प्रयास में जुटी हुई है। सुबह आसपास के श्रमिकों व फैक्ट्री संचालकों को इसकी जानकारी मिली तो खासी भीड़ जुट गई। गौरतलब रहे कि बीछवाल औद्योगिक इलाके में यह गंदले पानी का तालाब नासूर बना हुआ है। जहां फैक्ट्रीयों का गंदला पानी जमा होता है। इसमें किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका को लेकर पूर्व में अनेक बार शिकायतें भी हो चुकी है। किन्तु सुनवाई नहीं हो रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp