नयाशहर एरिया में टेक्सी चालक से 35 हजार लूटकर युवक हुआ फरार – बीकानेर तहलका
Latest news

नयाशहर एरिया में टेक्सी चालक से 35 हजार लूटकर युवक हुआ फरार

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस की अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही के बावजूद भी शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है और वे बेखौफ अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। शहर में लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। अब सरे राह और दिन दहाड़े लूट का मामला सामने आया है। नयाशहर थाना एरिया में एक टेक्सी चालक से अज्ञात युवक करीब 35 हजार रुपए लूटकर भाग गया। एक गली से भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।नयाशहर थाने के पंडित धर्मकांटा एरिया में सोनू पुत्र रहीम बख्श किसी काम से अपनी टेक्सी में जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उसे रोका और टेक्सी में रखे 35 हजार रुपए लेकर भाग गया। पास ही एक गली से मुड़कर वो आगे की तरफ भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के घरों में सीसीटीवी फुटेज भी देखें। इस दौरान एक घर से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए। जिसमें वो युवक भागता हुआ नजर आ रहा है। इसी आधार पर पुलिस उसे पकडऩे का प्रयास कर रही है। उसका हुलिया देखकर अपराधी का नाम पता किया जा रहा है। आशंका है कि इसी क्षेत्र में रहने वाले किसी बदमाश ने इस घटना को अंजाम दिया है।पीडि़त युवक सोनू मूल रूप से लूणकरनसर का रहने वाला है और यहां किराए के घर में रहकर अपना गुजारा करता है। वो टेक्सी चलाता है और शनिवार को किसी जरूरी काम से रुपए लेकर बाहर निकला था लेकिन रास्ते में ये लूट हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp