आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान होगा: सोनी – बीकानेर तहलका
Latest news

आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान होगा: सोनी

28 मई को होगा रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं को उपहार में मिलेंगे पौधे तहलका न्यूज,बीकानेर। रक्तदान से आपका कुछ भी नुकसान नहीं होगा, लेकिन यही रक्तदान किसी के लिए जीवनदान होगा। यह बात माहेश्वरी सभा (शहर) अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने 28 मई को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए किए जा रहे जनसम्पर्क के दौरान कही। अध्यक्ष सोनी ने बताया कि 29 मई को महेश नवमी पर्व मनाया जाता है। इससे पूर्व 28 मई को सुबह नौ बजे जैसलमेर रोड स्थित लक्ष्मी हैरिटेज में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक रघुवीर झंवर ने बताया कि उक्त रक्त दान शिविर में सर्वसमाज के युवक-युवती रक्तदान करके अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। झंवर ने बताया कि माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रत्येक रक्तदाता को गमले सहित पौधे भेंट किए जाएंगे। शिविर में रक्त संग्रहित पीबी एम एवं कोठारी अस्पताल द्वारा किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp