दिल्ली में मजदूरों की आवाज होगी बुलंद,अधिवेशन में भागीदारी का आह्वान – बीकानेर तहलका
Latest news

दिल्ली में मजदूरों की आवाज होगी बुलंद,अधिवेशन में भागीदारी का आह्वान

तहलका न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय किसान सभा खेत मजदूर यूनियन की जिला कमेटी का सम्मेलन आनंद भवन में आयोजित हुआ। जिसमें 5 अप्रेल दिल्ली में होने वाले अधिवेशन पर चर्चा की गई। साथ ही अधिवेशन में शामिल होने वाले आमंत्रण पोस्टर का विमोचन किया गया। कमेटी के जेठाराम लाखूसर ने बताया कि आनंद भवन में आयोजित सम्मेलन में मजदूरों पर लगातार हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई गई। उन्होंने कहा कि सोई हुई मोदी सरकार को जगाने के लिये देश भर का मजदूर,किसान इस अधिवेशन में हर एक मजदूर का न्यूनतम 26 हजार करने, किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, चार श्रम कोड को वापिस शुरू करने तथा,बिजली संशोधित बिलों को वापस लेने के प्रस्ताव भी पारित किये जाएंगे। ऐसा नहीं करने पर आगामी रणनीति पर भी विचार किया जाएगा। अधिवेशन में जिले से ज्यादा से ज्यादा किसानों,मजदूरों की भागीदारी का आह्वान वक्ताओं ने किया। आज हुए सम्मेलन में बजरंग छींपा,अंजनी शर्मा ने भी विचार रखे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp