पीडब्लूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता से आखिर क्यों नाराज हुए कांग्रेसी,जाने कारण – बीकानेर तहलका
Latest news

पीडब्लूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता से आखिर क्यों नाराज हुए कांग्रेसी,जाने कारण

तहलका न्यूज,बीकानेर। कांग्रेस का शिष्टमंडल आज सलीम भाटी के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मिला। शिष्टमंडल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता से बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में एलएक्सजी योजना एवं मुख्यमंत्री के द्वारा 10 करोड़ रूपये के सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत किये गये कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने बताया कि एलएक्सजी योजना के तहत पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 62 कार्य स्वीकृत किये गये, जिसमें सिर्फ 8 कार्य ही चालू बताये गये। इस पर कांग्रेस के शिष्टमण्डल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र के स्वीकृत कार्यों की ऐसे ही उपेक्षा की गई, तो कांग्रेस का कांग्रसेजन धरने पर बैठने को बाध्य होगा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने पूर्ण विश्वास के साथ आश्वासन दिया कि उक्त कार्यों की मेरे द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी तथा माह मई. 2023 तक पूर्ण कार्य करवा दिये जायेगे। इसी तरह राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा गत बजट वर्ष 2022-23 के तहत 10 करोड़ रूपये बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण हेतु पीडब्लूडी को दिये गये थे, जिसके तहत तुलसी सर्किल से अम्बेडकर सर्किल, पंचशर्ती सर्किल से होते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवबाड़ी रोड, मेडीकल कॉलेज से घडसीसर रोड, सादुल सिंह सर्किल से जूनागढ़ तक, भुट्टों के चौराहे से कब्रिस्तान तक सहित अन्य रोड़ निर्माण शामिल है ।उनके टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है और कार्यों में शीघ्रता लाकर कार्य समयसीमा में पूर्ण किये गये जायेगे। कांग्रेस के शिष्ठमण्डल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए पुन: 1 मार्च तक का समय दिया है। शिष्ठमण्डल में पूर्व विधानसभा ब्लॉक अध्यक्ष आनन्द सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी माशुक अहमद, पार्षद मनोज बिश्नोई युवक कांग्रेस दिलीप सिंह भाटी सहित अनेक कांग्रेसजन साथ थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp