नाथ जी धोरे पर गूंजेगें वेदमंत्र,कन्याओं का होगा पूजन – बीकानेर तहलका
Latest news

नाथ जी धोरे पर गूंजेगें वेदमंत्र,कन्याओं का होगा पूजन

तहलका न्यूज,बीकानेर । अन्तर्राष्ट्रीय रक्षक महामंत्री जूना अखाड़ा के मंहत हरिगिरी जी महाराज की असीम कृपा से नत्थूसर गेट बाहर स्थित नाथ जी धोरा पर पंच कुंडीय महायज्ञ व सोमवती अमावस्या पर यज्ञ-हवन सहित धार्मिक आयोजन होंगे। आयोजन की जानकारी देते हुए श्री हरि विष्णु देवानंद गिरी ने बताया कि 18 फरवरी को महाशिवरात्री शिव भोग का आयोजन होगा। जिसमें वैदिक मंत्रों के साथ शिव का रूद्राभिषेक के साथ साथ चार पहर की पूजा अर्चना कर महाआरती की जाएगी। वहीं 20 फरवरी सोमवती अमावस्या के दिन सुबह 8 बजे यज्ञ-हवन में विश्व शंाति,लक्ष्मी प्राप्ति के लिये पंच कुंडीय यज्ञ होगा। इसमें नवग्रह ढाल पूजन और 21 से ज्यादा कन्याओं का पूजन किया जाएगा। हवन पूजन के बाद झांकी व भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि नगर की सुख शांति की भावना से प्रतिदिन संत महात्मा नगर कीर्तन प्रभात फेरी निकालते है। जिसमें संत मीरा, सूरदास, कबीर के भजन अथवा चेतावनी के भजन गाते हैं। महाराजश्री का कहना है कि त्रयम्बकेश्वर नासिक महाराष्ट्र से आई संत मंडली की ओर से आयोजित इन धार्मिक अनुष्ठानों,संत समागम और आध्यात्मिक आयोजन से सामाजिक जीवन में एकरूपता से आए ठहराव टूटता है। आस्थावान लोगों में उत्साह का भाव संचार होने से भक्तिमय वातावरण बनता है। उन्होंने बताया कि नासिक में होने वाले कुंभ का आगाज भी जूना अखाड़ा की ओर से किया जाता है। इस दौरान धार्मिक आयोजन के पोस्टर का विमोचन भी साधू संतों द्वारा किया गया।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp