पुलवामा शहीदों की याद में दीप जलाकर दी श्रद्वाजंलि – बीकानेर तहलका
Latest news

पुलवामा शहीदों की याद में दीप जलाकर दी श्रद्वाजंलि

तहलका न्यूज़,बीकानेर ।  पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर आज देर शाम युवाओं की ओर से दीप जलाकर श्रद्वाजंलि दी। शहीद भगत सिंह ग्रुप व राजस्थान यूथ क्लब की ओर से अलग अलग जगहों पर आयोजित हुए। राजस्थान यूथ क्लब द्वारा रामरतन कोचर सर्किल पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष मनोज चौधरी व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा कि शहीदों का यह बलिदान कभी भुला नहीं जाता। श्रद्धांजलि सभा में कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं शहीद स्मारक पर शहीद भगत सिंह ग्रुप की ओर से श्रद्वाजंलि कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर उप महापौर राजेन्द्र पंवार सहित अनेक युवाओं ने अलग अलग शहीदों के नाम से मोमबती जलाकर उन्हें याद किया।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp