कल इन क्षेत्रों में दो घंटे काटी जाएगी लाइट,देखे स्थान – बीकानेर तहलका
Latest news

कल इन क्षेत्रों में दो घंटे काटी जाएगी लाइट,देखे स्थान

 

तहलका न्यूज,बीकानेर। विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 28 फरवरी को दोपहर 3 से सायं 5 बजे करनानी मौहल्ला,गौतम चौक,कुम्हारों की गली, पुलिस थाना, तेरापंथ भवन का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। वहीं 06:30 से 8:30 बजे तक अग्निशमन केन्द्र के पास, एम.डी.वी चौराहा, हिन्दी साहित्य अकादमी के पास, भानी जी बाडी, नत्थूसर बास, सुथारों का शमशान, कल्ला कोठी के पास.नुकरा महाराज पार्क के पास, एम.डी. वी कॉलोनी के ए से एफ ब्लॉक, पटेल नगर, महिला आई.टी.आई. पुरूष आई. टी. आई.. जेएनवी सैक्टर 1, 4, 5, डूंगर कॉलेज, लॉ कॉलेज, गौतम सर्किल, अंबेडकर कॉलोनी गली नं 8 से 10 का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp