मास्टर बच्ची क्लब फुटबाल टूर्नामेंट के खिताब पर इस टीम का कब्जा बरकरार – बीकानेर तहलका
Latest news

मास्टर बच्ची क्लब फुटबाल टूर्नामेंट के खिताब पर इस टीम का कब्जा बरकरार

तहलका न्यूज,बीकानेर। 29 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची क्लब फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब मारवाड़ क्लब जोधपुर ने जीता। उसने खिताबी मुकाबले में डीएफए बीकानेर को 2-0 से मात दी। पुष्करणा स्टेडियम के हरे भरे मैदान में खेले गये फाइनल मुकाबले के दो गोल जोधपुर के गौरव नरूका ने किये। मास्टर बच्ची क्लब समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रांफियां व व्यक्तिगत पुरस्कार डॉ बी आर अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक मदन मेघवाल,भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन अवार्डी मगन सिंह राजवी,उद्योगपत्ति कन्हैयालाल कल्ला,पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद,कर्मचारी नेता महेश व्यास,आयकर आयुक्त जे पी तलानिया,समाजसेवी विमलराय आचार्य ने प्रदान किये। इस मौके पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी विजेता टीम को बधाई दी तथा उपविजेता टीम को फिर से मेहनत करने की सीख देकर आगामी टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रदान की। इससे पहले वरिष्ठ फुटबाल खिलाडिय़ों का एक मैत्री मैच भी खेला गया। जिसे देखने के लिये बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। समिति के सचिव भरत पुरोहित ने आएं हुए आगुन्तकों,खिलाडिय़ों का आभार जताया। जबकि अध्यक्ष सुनील बांठिया ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन दिलीप जोशी ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp