राजस्थान में बदलाव साबित होगी यह संकल्प यात्रा,पढ़े पूरी खबर – बीकानेर तहलका
Latest news

राजस्थान में बदलाव साबित होगी यह संकल्प यात्रा,पढ़े पूरी खबर

तहलका न्यूज,बीकानेर। आम आदमी पार्टी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी कर चुकी है। बुधवार को बीकानेर में आम आदमी पार्टी द्वारा नवसंकल्प यात्रा निकाली गई। सर्किट हाउस परिसर से शुरू हुई यह यात्रा पब्लिक पार्क,जूनागढ़,मुख्य डाकघर के आगे,रोशनी घर चौराहा,सेटेलाईट अस्पताल के पास से होती हुई जस्सूसर गेट सम्पन्न हुई। इस दौरान यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग बराड़ भी शामिल हुए। रैली का जगह जगह शहरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष अनुराग बराड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में संगठन को मजबूत कर रही है उन्होने कहा कि नवसंकल्प यात्रा राजस्थान में बदलाव की यात्रा है। उक्त यात्रा राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालयों पर निकाली जायेगी। उन्होने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और मजबूती से बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह सचिव राधेश्याम ने कहा कि युवा सदैव बदलाव की और सर्मथन देते है और इस बार पंजाब और दिल्ली में हुए बदलाव से युवा काफी उत्साहित है जिसके चलते भाजपा व कांग्रेस की बंदरबाट को तोड़ते हुए युवा आम आदमी पार्टी से जुड़े है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी सदैव भ्रष्टचार के विरोध में कार्य करती आई है, जिसकी साफ तस्वीर दिल्लीे में देखी जा सकती है। उन्होने कहा कि बदलाव की और युवाओं के बढ़ते कदम और उक्त रैली में युवाओं का उत्साह साफ स्पष्ट करता है कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में मजबूत सरकार बनाकर आमजन के हित में कार्य करेगी। यात्रा में यूथ विंग के लोकसभा अध्यक्ष पुनीत ढाल,जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा,खुशाल पंवार,संदीप शर्मा,रवि व्यास,रवि देवड़ा,अनिल भादू,चेतन गुर्जर,ऋतिक पंडित,लेघाराम,सत्यनारायण देवड़ा,अखिलेश वर्मा,मुकेश लेखाला,लक्ष्मण पडिहार,रवि पूनिया सहित सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp