इस अधिकारी ने बताया महापौर,उनके पति से अपनी जान का खतरा – बीकानेर तहलका
Latest news

इस अधिकारी ने बताया महापौर,उनके पति से अपनी जान का खतरा

तहलका न्यूज,बीकानेर। नगर निगम में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित और सचिव हंसा मीणा के बीच चल रहा विवाद थाने से होकर अब एसपी ऑफिस तक पहुंच गया है। मीणा ने एसपी को लिखे एक पत्र में कहा है कि उसे मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उनके पति विक्रम सिंह और पीए अनन्त पारीक से जान का खतरा है। मीणा ने अपनी सुरक्षा के लिए कांस्टेबल तैनात करने की मांग की है।दरअसल, पिछले दिनों मेयर ने सचिव के कमरे में पहुंचकर ताले तुड़वाए थे। वीडियो रिकार्डिंग करवाते हुए ताले तोड़कर कई सरकारी रिकार्ड निकाले गए। इसके बाद अब सचिव को आवंटित कार का जयपुर में दुरुपयोग होने का आरोप लगाया जा रहा है। इन आरोपों के बीच मीणा ने एक मामला सदर थाने में दिया था। इस पर कार्रवाई नहीं होने पर अब एसपी तेजस्वनी गौतम को पत्र दिया गया है। इस पत्र में आरोप है कि सुशीला कंवर, विक्रम सिंह और अनन्त पारीक के खिलाफ उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई हुई है। तीनों को आपराधिक प्रवृति का बताते हुए खतरे की आशंका जताई है। मीणा ने कहा है कि वो बीकानेर में अकेली रहती है और ऐसे में उन्हें इन तीनों से सुरक्षा की जरूरत है।

बिरदा फिर बने आयुक्त

उधर, आयुक्त गोपालराम बिरदा एक बार फिर बीकानेर नगर निगम में आयुक्त बन गए हैं। एक निर्माण स्थल पर विवाद के चलते राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। जिसके खिलाफ वो अदालत में चले गए। जहां से उन्हें स्थगन आदेश मिल गया है। बिरदा एक बार फिर नगर निगम में आयुक्त रूप में काम शुरू करेंगे। मेयर और बिरदा के बीच भी लंबा विवाद चला था। उनके एक बार फिर निगम में आने से मेयर खेमे में खलबली हो गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp