आप के लिये जरूरी है यह खबर,इन इलाकों में कल काटी जाएगी बिजली – बीकानेर तहलका
Latest news

आप के लिये जरूरी है यह खबर,इन इलाकों में कल काटी जाएगी बिजली

तहलका न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते बीकेईएसएल की ओर से बुधवार को अंत्योदय नगर स्थित 11 केवी जी. एस. एस. के रख-रखाव के लिए 7:00 से 09:30 बजे तक कार्य किया जाएगा। इस दौरान पिंजरा पोल गौशाला, नयाशहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी. टी.आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया,विवेक नाथ बागेची, नथुसर कुआं भैंरूजी चौक नाथूसर बास, लोडा-मोडा की बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बागीची के पास का एरिया, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, गौशाला, व आसपास का क्षेत्र, गजनेर रोड, कोठारी के सामने, लालगढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भैंरूजी मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालों का मोहल्ला, डी.टी.आर, सर्वोदय बस्ती, मोर पंख भवन, हरिजन बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप, अंत्योदय नगर, नया पीर दरगाह, माखन भोग, सुभाष प्रसाद क्षेत्र, खाकी बाबा बिल्डिंग, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुर्गा मैदान, लक्ष्मी ऊन मिल, एस.बी.आई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, कब्रिस्तान के सामने, बाल गोविंदन स्कूल के पास, नथूसर बास, हरिजन बस्ती, एम.एम. ग्राउंड के पास का एरिया, ब्राहमणो का मोहल्ला,पूगल रोड, हनुमानजी मंदिर बंगला नगर, बी.एस.टी.सी स्कूल के पास, जाटों का मोहल्ला, भैंरूजी की थान, गुर्जरों का मोहल्ला, सब्जी मंडी के सामने एफ.सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, इस्लाम नगर, ऊन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, बंगला नगर, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगासिंह महाराजा विश्वविद्यालय,विश्वकर्मा कॉलोनी,गणेश कॉलोनी,रंगा कॉलोनी सहित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp