बीकानेर के इस पूर्व आरएएस अधिकारी ने लिया देहदान का संकल्प – बीकानेर तहलका
Latest news

बीकानेर के इस पूर्व आरएएस अधिकारी ने लिया देहदान का संकल्प

तहलका न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर इंसान किसी की पुण्यतिथि पर दानपुण्य कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करता है। लेकिन ऐसे विरले ही लोग होते है जो अपनी पत्नी की पुण्यतिथि पर देहदान का संकल्प लें। जी हां कुछ ऐसा ही संकल्प लिया है राजस्थान प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ओमप्रकाश ने। बीकानेर में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर सेवाएं दे चुके ओमप्रकाश ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को अपनी देह सौंपने का संकल्प पत्र संबंधित चिकित्सा अधिकारी को सौंपा। उन्होंने कहा कि उनकी देह से मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को नये नये शोध करने में मदद मिलेगी। उनके इस कार्य की मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ गूंजन सोनी ने सराहना की। गौरतलब रहे कि पूर्व आरएएस ओमप्रकाश की पत्नी इंदु की आज दूसरी पुण्यतिथि है,जिस पर उन्होंने यह संकल्प लिया है। इस दौरान उनकी पुत्री सहित परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे। इससे पहले ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी की स्मृति में शनिचर मंदिर के पास जरूरतमंदों को सामान वितरित किया। इस दौरान पुत्री रिचा कंवर,श्रवण सिंह सांखला,आनंद कंवर,लक्ष्मी राठौड़,पलक सांखला भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp