इस शिव मंदिर में दूसरी बार चोरों ने की सैंधमारी,पुलिस कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल – बीकानेर तहलका
Latest news

इस शिव मंदिर में दूसरी बार चोरों ने की सैंधमारी,पुलिस कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक मंदिर में चोरों ने सैंधमारी करते हुए मंदिर के अलमारियों में रखा सामान चुरा ले गये। बताया जा रहा है कि इस मंदिर में एक माह पहले भी चोरी हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है। जानकारी मिली है कि गोगागेट स्थित पशु चिकित्सालय के पीछे बने जबरेश्वर महादेव मंदिर का दरवाजा तोड़कर हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिये। इसकी सूचना मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस के हैड कास्टेबल मौके पर पहुंचे और छानबीन की। श्रद्वालुओं के अनुसार छत्त के रास्ते चोर मंदिर में घुसे और अलमारियों,कमरों के ताले तोड़कर सामान चुरा लेकर फरार हो गये। गौरतलब रहे कि एक माह पहले भी इसी मंदिर में चोरों ने सोने चांदी के आभूषण व नकदी चुराई थी। जिसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp