सोमवार को इन इलाकों में बिजली का रहेगा लॉकडाउन – बीकानेर तहलका
Latest news

सोमवार को इन इलाकों में बिजली का रहेगा लॉकडाउन

तहलका न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। कंपनी की ओर से जारी सूचना के अनुसार कल सुबह सात से नौ बजे तक पूगल रोड़,बंगलानगर,सब्जी मंडी,एफसीआई गोदाम के पास,ऊन मंडी के पीछे,क ड़वासरा चक्की के पास,मनमोहन स्कूल,जाटों का मोहल्ला,सर्वोदय बस्ती,गुजरों का मोहल्ला में बिजली गुल रहेगी। वही सुबह सात से आठ बजे तक सोनगिरी कुंआ,पारीक चौक,डागा चौक,पाबूबारी के अंदर,सेटेलाइट हॉस्पीटल,जस्सुसर गेट के बाहर,अंदर,सीताराम गेट के बाहर,विश्वकर्मा गेट के बाहर,देवीसिंह भाटी के घर वाला चौराहा,नाइयों का मौहल्ला,चुना भट्टा,कालू मोदी का बाड़ा,प्रताप बस्ती कब्रिस्तान,चौखुंटी पुलिया,सुभाष रोड़,एमआर होटल,वैद्य मघाराम कॉलोनी,चैननाथ धुना,कोठारी हॉस्पीटल,रांकावत भवन,पूगल बस स्टैंड,पंडित धर्म कांटा,कसाईबारी,बिन्नाणी चौक,दाऊजी म ंदिर रोड़,चुनगरों का मौहल्ला,जोशीवाडा़,दो पीरों के पास,डीडू सिपाईयेां का मोहल्ला,भट्टडों का चौक,असानियों का चौक,तेलीवाड़ा,सिक्कों का मोहल्ला,रामपुरिया कॉलेज,बख्तावरों का कुआं,जगमन कुंआ, प्रतप मल कुंए के पीछे,मीट मार्केट क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp