युवक को अर्द्धनग्न कर बालों से पकड़कर घसीटा,मारपीट कर छीन ले गए बीस हजार – बीकानेर तहलका
Latest news

युवक को अर्द्धनग्न कर बालों से पकड़कर घसीटा,मारपीट कर छीन ले गए बीस हजार

 

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत सबसे व्यस्तम क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें बाइक पर सवार दो-तीन व्यक्तियों द्वारा युवक को अर्द्धनग्न कर बालों को पकड़कर मारपीट कर रहे है। पीडि़त व्यक्ति बचाव करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में काफी लोग घटना को देखते हुए दिखाई दे रहे है, लेकिन दबंगों से युवक को छुड़ाने के लिए कोई आगे नहीं आया। घटना 6 मार्च की है। दरअसल, रविवार रात को रोड़ा गांव निवासी अशोक पंचारिया ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि वो नोखा में गणेशजी हनुमानजी मंदिर के पास स्थित साड़ी की दुकान में काम करता है। 6 मार्च की शाम के समय अपने घर की ओर जा रहा था। तभी जीतू भार्गव, अनिल भार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप सारस्व व अन्य 5-6 लड़के एक राय होकर आए व जैन चौक में उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच करने लगे। जाते-जाते उसका मोबाइल व जेब से 20 हजार रुपए नगदी लेकर चले गए। वहीं, पुलिस को शिकायत करने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp