बीकानेर में भी दिखेगा आईपीएल का रोमांच,आप उठा सकेंगे आनंद,जाने कैसे – बीकानेर तहलका
Latest news

बीकानेर में भी दिखेगा आईपीएल का रोमांच,आप उठा सकेंगे आनंद,जाने कैसे

तहलका न्यूज,बीकानेर। आज से शुरू हुए इंडियन प्रिमियर लीग के मैच का आनंद बीकानेर की जनता भी बड़ी स्क्रीन पर उठा पाएंगी। इसके लिये एक और दो अप्रेल को सादुल क्लब मैदान में क्रिकेट प्रेमी इसका लुफ्त ले पाएंगे। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए आईपीएल के इवेन्ट कॉडिनेटर अशोक ओहरी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने युवाओं के जोश को देखते हुए पूरे देशभर में इस प्रकार का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत बीकानेर के अलावा जोधपुर व कोटा में भी बड़ी स्क्रीन के जरिये मैच दिखाएं जाएंगे। ओहरी ने बताया कि इसके लिये प्रवेश की चार कैटगरी रखी गई है। मैच देखने के लिये किसी खेल प्रेमी को कोई शुल्क अदा नहीं करना होगा। मैच शुरू होने से दो घंटे पहले प्रवेश शुरू हो जाएगा और खेल की समाप्ति तक प्रवेश चालू रहेगा। प्रेस वार्ता में आईपीएल से जुड़े अलवाइन गाइकवाड ने बताया कि यह चौथा मौका है,जब राजस्थान में इस तरह बड़ी स्क्रीन के जरिये दस हजार तक लोगों को मैच दिखाने की व्यवस्था की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp