शहर के इस निजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने फिर दिखाया दम,फहराया परचम – बीकानेर तहलका
Latest news

शहर के इस निजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने फिर दिखाया दम,फहराया परचम

तहलका न्यूज,बीकानेर।बेसिक पीजी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में एक बार अपना परचम फहराया है महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश पुरोहित ने बताया कि स्नातकोत्तर के विज्ञान वर्ग के प्रथम सेमेस्टर के जारी परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र के छात्र छात्राओं ने पूरे विश्व विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं प्राणीशास्त्र के समस्त विद्यार्थी 80% से ऊपर अंक प्राप्त करके महाविद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे बीकानेर का नाम विश्वविद्यालय में रोशन किया है डॉ सुरेश पुरोहित ने बताया कि इसी तरह वनस्पति विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने भी शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।इसी प्रकार महाविद्यालय के रसायन विज्ञान एवं गणित विषय के स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर के अपने परिवार एवं महाविद्यालय का नाम बीकानेर में रोशन किया है छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित होने के मौके पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष  राम जी व्यास ने सभी छात्र छात्राओं को माला पहनाकर स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी तथा गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा हेतु उन्हें प्रयास प्रयासरत करने का मंत्र दिया इस मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ रमेश पुरोहित, डॉक्टर रोशनी शर्मा, श्वेता पुरोहित, जयप्रकाश कुमावत, प्रियंका देवड़ा, अर्चना व्यास, शालिनी आचार्य, हितेश पुरोहित, सौरभ महात्मा, वासुदेव पंवार, गणेशदास व्यास, ललित आचार्य, जयंती व्यास, अजय स्वामी, शिवशंकर उपाध्याय, राजीव पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp