इस तारीख को होगा पुष्करणा समाज का प्रांतीय अधिवेशन – बीकानेर तहलका
Latest news

इस तारीख को होगा पुष्करणा समाज का प्रांतीय अधिवेशन

तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद संस्था की ओर से आगामी 9 अप्रेल को पुष्करणा ब्राह्मण समाज का प्रांतीय आयोजित होगा । जसोलाई स्थित पंच भवन में पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया ।मुख्यवक्ता प्रदेश अध्यक्ष महेश व्यास ने बताया कि बैठक में समाज की दशा और दिशा में भी मुद्दों को लेकर विचार विमर्श करने के बाद समाज की एकता को कायम रखने के उद्देश्य से एक विशाल अधिवेशन आगामी 9 अप्रैल को एम एम ग्राउंड में रखने की सहमति हुई । समाजसेवी अविनाश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की एकता समय की मांग है । समाज की एकता के सभी लोग एकजुट होकर कार्यक्रम में सफल बनाने की अपनी भागीदारी की अपील की । बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा ने कहा कि समाज की संस्कृति एवं धरोहर की सुरक्षा रखने वास्ते ऐसे आयोजन होने चाहिए ।इस बैठक का संचालन किशन ओझा घंटी ने बताया कि आज की बैठक में समाज के युवा लोगों को सम्मिलित होकर उत्साह दिखाया और अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे ।

महापौर का अभिनंदन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष महेश व्यास ने बताया कि पुष्करणा समाज के ओलंपिक सावे पर  महापौर सुशीला कंवर  50 लाख की बजट की स्वीकृति करने पर महापौर सुशीला कंवर का नागरिक अभिनंदन किया गया । पुजारी बाबा ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया । महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुष्करणा समाज के सावे के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा से विकास कार्यो में अगर कमी रहती है तो 1 करोड का भी सहमति देने पर नगर निगम के पीछे नहीं रहेगा ।बैठक में रामजी व्यास,लक्ष्मण पुरोहित,आनंद जोशी,शेखर आचार्य,दुर्गा शंकर आचार्य,कमलेश पुरोहित,अमित चुरा , केसी काका आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp