कोरोना की नहीं थमी रफ्तार,आज आई रिपोर्ट में यहां से आएं मरीज – बीकानेर तहलका
Latest news

कोरोना की नहीं थमी रफ्तार,आज आई रिपोर्ट में यहां से आएं मरीज

तहलका न्यूज़,बीकानेर । कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से नए-नए कोरोना मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं आज आए 371 सैंपल में से 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि आज आए संक्रमित मामलों में सादुलगंज पवनपुरी व कोलायत से तीन तीन,रानीबाजार से दो, पेमासर,नापासर, सुराणा मोहल्ला,बारह गुवाड़ जय नारायण व्यास कॉलोनी आरके पुरम तिलक नगर सर्वोदय बस्ती डागा चौक श्री डूंगरगढ़ अमरपुरा पुगल नोखा के मरीज शामिल है। अब एक्टिव केस 134 हो गए हैं।

   
error: Content is protected !!
Join Whatsapp