परीक्षा देने गया इकलौता बेटा हुआ मौत का शिकार – बीकानेर तहलका
Latest news

परीक्षा देने गया इकलौता बेटा हुआ मौत का शिकार

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में परीक्षा देने गया एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि झंवर बस स्टैंड तिराहे पर एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक बाबूलाल पुत्र मघाराम मेघवाल निवासी कांकड़वाला, लूणकरणसर की दर्दनाक मौत हो गई। युवक ट्रक के आगे वाले टायर से कुचला गया और मौके पर प्राण गवां दिए। मृतक बाबूलाल अपने ननिहाल ठुकरियासर से श्रीडूंगरगढ़ के शिव सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 12वीं कक्षा की ओपन परीक्षा देने आया था। वह परीक्षा देकर अपने मामा के साथ गांव लौट रहा था और मोटरसाइकिल युवक ही चला रहा था। हादसे में बाइक सवार मामा उछल कर दूर जा गिरा और चोटिल भी हुआ। मोटरसाइकिल व बाबूलाल ट्रक की चपेट में आ गए। मृतक के मामा भानी मेघवाल ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए लापरवाही से ट्रक चलाकर भांजे को कुचल देने का आरोप लगाया है। एएसआई पूर्णमल ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक दो बहनों का एक ही भाई था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp