तकनीकी विवि का पहला दीक्षांत समारोह 20 को,राज्यपाल प्रदान करेंगे उपाधियां – बीकानेर तहलका
Latest news

तकनीकी विवि का पहला दीक्षांत समारोह 20 को,राज्यपाल प्रदान करेंगे उपाधियां

तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 20 मार्च को रविन्द्र रंगमंच में आयोजित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे। मुख्य अतिथि प्रो. कृष्ण किशोर अग्रवाल, अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) एवं संस्थान के कुलपति, गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली होंगेे। राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण, हॉस्टल बिल्डिंग का शिलान्यास व विश्विद्यालय कैंटीन का लोकार्पण भी किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के दौरान इस वर्ष बीटेक1481, बीटेक (होनर्स) 16, एमबीए 576, एमसीए 101, एमटेक 7, पीएचडी 1 सहितकुल 2182 डिग्रीयां प्रदान की जाएगी एवं स्वर्ण पदक की श्रेणी में बीटेक 14, एमबीए 2, एमसीए 1 पाठ्यक्रम सहित कुल 17 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के विद्यार्थी अरविन्द कुमार को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए कुलपति की अध्यक्षता में कुल 21 समितियां और उनके संयोजक नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। पत्रकार वार्ता में रजिस्ट्रार अशोक सांगवा,परीक्षा नियंत्रक मुकेश एम जोशी,विक्रम राठौड,डॉ ममता पारीक,डॉ नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp