महंगाई राहत शिविर में पटवारी के सिर पर गिरा टैंट – बीकानेर तहलका
Latest news

महंगाई राहत शिविर में पटवारी के सिर पर गिरा टैंट

तहलका न्यूज,बीकानेर। महंगाई राहत शिविर में लगे ढीले टैंट से सरकारी ड्यूटी कर रहे पटवारी के सिर पर गंभीर चोट लग गई। उसे पहले श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। घटना श्रीडूंगरगढ़ के सोनियासर मीठिया गांव की है, जहां सोमवार को एक सरकारी स्कूल में महंगाई राहत शिविर चल रहा था। गांव के इस स्कूल में दो दिन का शिविर है। सोमवार को यहां टैंट के नीचे कर्मचारी काम कर रहे थे, ग्रामीण भी आए हुए थे। इसी दौरान आंधी शुरू हो गई और टैंट उखड़ गया। लोहे का एक पाइप वहां काम कर रहे पटवारी कृष्ण कुमार के सिर पर आ गिरा। सिर से खून बहने लगा तो तहसीलदार ने अपनी गाड़ी में पटवारी को श्रीडूंगरगढ़ के सांडवा अस्पताल भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। लोहे का सरिया होने के कारण सिर में ज्यादा चोट लगी है। जिस समय हादसा हुआ, उस समय और भी लोग पांडाल में थे, लेकिन पटवारी के ही चोट आई। वहां खड़े ग्रामीण व ड्यूटी कर रहे कर्मचारी ही घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp