बीकानेर सहित इन जिलों में तापमान 45 पार, रात में भी गर्मी से राहत नहीं – बीकानेर तहलका
Latest news

बीकानेर सहित इन जिलों में तापमान 45 पार, रात में भी गर्मी से राहत नहीं

तहलका न्यूज़,बीकानेर। सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश शहरों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। अभी तापमान में और बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। दिन में जहां हीट वेव पड़ रही है, वहीं रात आठ से नौ बजे तक गर्म हवा पीछा नहीं छोड़ रही। उधर, डॉक्टर्स ने हीट वेव के चलते गर्मी से बचने की सलाह दी है।मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, फलौदी, चूरू और जालोर में भी पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। बीकानेर में पिछले चार दिन से तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला चल रहा है। न सिर्फ अधिकतम बल्कि न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन पहले तक पारा चालीस तक पहुंचकर भी सामान्य से कम था लेकिन अब सामान्य से ऊपर निकल गया है।

सड़कों पर दिखा असर

गर्मी बढ़ने के साथ ही दोपहर के समय बीकानेर की सड़कों पर यातायात कम हो गया है। लोग गर्मी में बाहर नहीं निकल रहे। खासकर दोपहर बारह बजे से चार बजे तक सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है। सरकारी दफ्तरों और दुकानों पर भी भीड़ कम हो गई। वहीं शाम के समय बाजारों में रौनक बढ़ गई है। पब्लिक पार्क में शाम के समय ज्यादा भीड़ रहने लगी है। यहां बने अनेक पार्कों में लोग गर्मी से छुटकारा पाने पहुंच रहे हैं। यहां खानपान के साथ लोग बोटिंग और झुलों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

पानी-बिजली कटौती शुरू

एक तरफ जहां सूर्यदेव ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए हैं, वहीं शहर में बिजली और पानी की कटौती भी शुरू हो गई है। हर रोज आधे शहर को जलापूर्ति हो रही है, जबकि आधे शहर को इंतजार करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बिजली कटौती भी लगातार हो रही है। अघोषित कटौती रात के समय हो रही है, जिससे परेशान लोग बिजली कंपनी को कोस रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp