अटकलों पर विराम,सीएम के नोखा आने का जारी हुआ कार्यक्रम – बीकानेर तहलका
Latest news

अटकलों पर विराम,सीएम के नोखा आने का जारी हुआ कार्यक्रम

तहलका न्यूज,बीकानेर।. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केबिनेट के कई मंत्रियों के नोखा के जसरासर गांव में आयोजित किसान सम्मेलन में आने या नहीं आने को लेकर चल रही अटकलों पर मंगलवार दोपहर विराम लग गया।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी डॉ. देवाराम सैनी ने मुख्यमंत्री के बुधवार के कार्यक्रम की अधिकृत सूचना सीकर और बीकानेर जिला प्रशासन को भेज दी।कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से सीकर पहुंचेंगे। सीकर के वार्ड 3 में महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन कर दोपहर 12.15 बजे हेलीकॉप्टर से बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के गांव जसरासर के लिए रवाना होंगे। दोपहर करीब 1 बजे जसरासर पहुंचकर पहले महंगाई राहत कैम्प में जाएंगे। विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जसरासर में ही आयोजित किसान सभा को संबोधित करेंगे।किसान सम्मेलन रामेश्वर डूडी के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। करीब एक पखवाड़ा से इस किसान सम्मेलन के प्रचार में डूडी गांव-गांव घूम रहे है। वह आयोग, बोर्ड, मंडल के बीस अध्यक्षों, केबिनेट के कई मंत्रियों, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के किसान सम्मेलन में आ रहे होने का प्रचार कर रहे है। मुख्यमंत्री का 29 अप्रेल को श्रीडूंगरगढ़ में दो कार्यक्रमों में आने का कार्यक्रम एक सप्ताह पहले ही तय हो गया था। ऐसे में तीन दिन पहले 26 को नोखा में आने को लेकर संशय था। प्रशासन के पास भी मंगलवार को ही कार्यक्रम आया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp