शहर के पैदल भ्रमण पर निकली एसपी,की ये कार्यवाही – बीकानेर तहलका
Latest news

शहर के पैदल भ्रमण पर निकली एसपी,की ये कार्यवाही

तहलका न्यूज,बीकानेर। पदभार ग्रहण करने के साथ नई जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम एक्शन मोड में आ गई है और शहर का पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सादुल सिंह सर्किल,केईएम रोड,सादुल स्कूल मार्ग,राजीव गांधी मार्ग से कोटगेट थाने पहुंची। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि वे सड़कों पर अपने सामान न रखे। साथ ही शराब की दुकानों के आगे शराबियों के जमावड़े को लेकर भी दुकान संचालकों को चेतावनी दी। एसपी ने सड़क पर शराब के नशे में धुत दो जनों को पुलिस हिरासत में लेने के निर्देश दिए और आने वाले दिनों में इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पैदल मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर,सीओ सिटी दीपचंद,सीओ सदर शालिनी बजाज,सभी थानों के थानाधिकारी,आरएससी,शक्ति टीम,पुलिस लाइन जाब्ता शामिल रहा। एसपी ने कोतवाली,कोटगेट थाने का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली को देखा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp