बैंक के छह लाख रुपए बकाया थे, बीस लाख की रिकवरी बता दी,धोखाधड़ी का मामला दर्ज – बीकानेर तहलका
Latest news

बैंक के छह लाख रुपए बकाया थे, बीस लाख की रिकवरी बता दी,धोखाधड़ी का मामला दर्ज

तहलका न्यूज,बीकानेर। बैंक से लिए लोन के रुपए जमा कराने के बाद भी बीस लाख रुपए की रिकवरी बताने के मामले में कोटगेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने लोन की किश्ते काफी जमा करा दी थी, महज साढ़े छह लाख रुपए बकाया थे लेकिन बैंक ने इसे बीस लाख रुपए बता दिए। इस पर पीडि़त ने इस्तगासा के माध्यम से कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। अब कोटगेट थानाधिकारी गोविन्द सिंह इस मामले की छानबीन कर रहे हैं।पटेल नगर में रहने वाले अमित बिश्नोई ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसने पटेल नगर स्थित एक प्लॉट पर काम करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लिया था। उसका दावा है कि लोन के पेटे 23 लाख रुपए जमा करवा दिए गए थे। मूल राशि के महज साढ़े छह लाख रुपए ही बकाया रहे। इसके बाद भी जानबूझकर रिकवरी बताते हुए बीस लाख रुपए उसके जिम्मे डाल दिए हैं। बिश्नोई ने कहा कि नियमों के विपरीत जाकर उस पर रिकवरी निकाली जा रही है। इस मामले में अब बैंक अधिकारियों पर एफआईआर करवाई गई है। बिश्नोई ने बैंक प्रबंधक सहित छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इनमें अधिकांश बैंक कर्मचारी ही है। मामले की जांच कोटगेट थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp