श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन,अनेक जनों ने कमाया पुण्य – बीकानेर तहलका
Latest news

श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन,अनेक जनों ने कमाया पुण्य

तहलका न्यूज,बीकानेर। एम. एन हॉस्पीटल के पास स्व.चुनीलाल पार्क में संगीतमय श्रीमद भागवतकथा सप्ताह का समापन समारोह हुआ। कथा आयोजन समिति के दिग्विजय पाण्डे व जगदीश आचार्य ने बताया कि वृन्दावन के कथावाचक विष्णु जी महाराज के श्रीमुख से कथावाचन हुआ। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व यू.आई. टी. चैयरमैन महावीर रांका,भाजपा महिला मोर्चा से छाया गुप्ता पधारे। उपस्थित मौहल्लेवासी व अतिथियों ने कार्यक्रम के अंत में महाआरती शामिल होकर चल रही संगीतमय श्रीमद भागवतकथा का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp