श्री उदयगिरीजी महाराज समाधि सेवा समिति ने किया डॉ कल्ला का सम्मान – बीकानेर तहलका
Latest news

श्री उदयगिरीजी महाराज समाधि सेवा समिति ने किया डॉ कल्ला का सम्मान

तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री श्री 1008 श्री उदयगिरीजी महाराज समाधि सेवा समिति की ओर से शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला का सम्मान किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि श्री उदयगिरीजी के तप व बलिदान को भूलाया नहीं जा सकता। ऐसे स्थलों पर आने से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि ऐसे तपस्वी स्थल से आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस मौके पर डॉ कल्ला ने समाधि स्थल पर संध्या ध्यान के लिये कमरा निर्माण के लिये दस लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में डॉ राहुल हर्ष,एड नवल कुमार पुरोहित,ओकारनाथ हर्ष,रतनलाल पुरोहित ने शिक्षा मंत्री का शॉल,साफा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश रंगा ने किया। इससे पहले समाधि स्थल पर आने वाले नियमित भक्तों की ओर से डॉ कल्ला का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp