स्टेशन रोड के इस शो रूम से चुरा ले गये जूते,नकदी-कपड़े – बीकानेर तहलका
Latest news

स्टेशन रोड के इस शो रूम से चुरा ले गये जूते,नकदी-कपड़े

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित "रेडटेप" शोरूम में चोरों ने सेंधमारी करके न सिर्फ नगद रुपए और कपड़े चोरी किए, बल्कि महंगी कीमत के कई जूतों की जोड़ी भी अपने साथ ले गए। चोरों ने हर किसी जूते को उठाने के बजाय कीमती जूतों को पसंद किया। अब इस मामले में कोटगेट थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है। दरअसल, बीकानेर के स्टेशन रोड पर स्थित रेडटेप के शो रूम की मैनेजर रश्मि ओझा ने इस आशय का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि सुबह जब शो रूम खोला तो पता चला कि दुकान में सामान बिखरा हुआ है। केश काउंटर से रुपए गायब है। कुछ कपड़े भी चोर उठाकर ले गए। इसके बाद जूतों का मिलान किया गया तो महंगे जूते भी गायब मिले। दुकान में फर्स्ट फ्लोर पर शीशा टूटा हुआ था। शीशे तोड़कर ही चोर अंदर घुसे और रिसेप्शन तक पहुंचे। यहां से रुपए निकालने के बाद कपड़े और जूते भी उठाकर ले गए। कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसके आधार पर पड़ताल की जा रही है। मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है। कोटगेट पुलिस के साथ साइबर टीम भी पता लगाने में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp