महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है सबला कुटुंब – बीकानेर तहलका
Latest news

महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है सबला कुटुंब

तहलका न्यूज,बीकानेर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सबला कुटुंब जो कार्य कर रहा है। वो वास्तव में अनुकरणीय है। इससे महिलाओं को सम्बल मिला है,बल्कि आर्थिक रूप से महिला अपने परिवार को मजबूत कर रही है। ये उद्गार महिला दिवस पर सबला कुटुंब के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि कथक नृत्यांगना वीणा जोशी ने कहे। उन्होंने कहा कि वीणा आचार्य की अगुवाई में लघु व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिये सबला कुटुंब ने एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया है। जिसमें ऑनलाइन व्यापार के जरिये महिला उद्यमियों को आर्थिक संबंलता मिली है। इस मौके पर संस्थापक वीणा आचार्य ने कहा कि एक वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि एक वर्ष पहले शुरू किये इस सफर में हालांकि कुछ परेशानियों जरूर सामने आई। किन्तु टीम के सदस्यों ने जिस तरह हौसले से काम किया। उससे सबला कुटुंब को नई ऊं चाईयों मिली है। इस दौरान राजकुमारी व्यास,नीता आचार्य,सविता गौड़,रेखा पुरोहित,कुसुम भाटी,ज्योति शर्मा,स्नेहा पुरोहित,डॉ प्रज्ञा पुरोहित,सुनीता हर्ष,विद्या आचार्य,अलका भोजक,मधु भाटी,चिन्टू बोड़ा,निधि पारीक,अरूणा व्यास,कौशल्या सुथार,चंदा आदि ने अपने अनुभव को शेयर किया। बाद में रंगारंग कार्यक्रम में सदस्यों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp