रोटरी क्लब बीकानेर सिटी ने बनाई नई टीम,इनको बनाया गया अध्यक्ष – बीकानेर तहलका
Latest news

रोटरी क्लब बीकानेर सिटी ने बनाई नई टीम,इनको बनाया गया अध्यक्ष

 

सर्वसमाज क्रिकेट बॉक्स प्रतियोगिता विजेता टीम का किया सम्मान

तहलका न्यूज,बीकानेर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 में नए बने रोटरी क्लब बीकानेर सिटी की पहली बैठक शनिवार को हुई। बेसिक कॉलेज परिसर में हुई बैठक में रखी गई । क्लब सचिव रोटेरियन अजय कुमार ने बताया कि बीकानेर का पहला ऐसा रोटरी क्लब है जो अपने पीएचएफ सदस्यता के साथ गठित हुआ है। उन्होंने बताया कि 2022-23 व 2023-24 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की गई। रोटेरियन सुरेन्द्र चूरा को अध्यक्ष चुना गया और नवीन डागा, सत्यदेव शर्मा, अविनाश व्यास, विनायक चूरा को मुख्य सलाहकार मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी में अशोक आचार्य को उपाध्यक्ष, अजय कुमार पुरोहित सचिव, कोषाध्यक्ष कैलाश राठी को चुना गया। वहीं अमित व्यास को सहसचिव, अरविन्द व्यास को पत्रिका संपादक, प्रदीप व्यास को क्लब ट्रेनर, लक्ष्मीनारायण चूरा को पब्लिक रिलेशन, सरजू नारायण पुरोहित को फाउंडेशन, रामदत्त पुरोहित, पूनमचंद जोशी को सर्विस प्रोजेक्ट, हरिनारायण चूरा को सदस्यता, कुशल कोठारी को न्यू जनरेशन, रितेश व्यास को कम्युनिटी सर्विस, अंकित शर्मा को यूथ सर्विस, अक्षय कच्छावा को आईटी, नितिन चूरा को र्स्पोट्स डेवलपमेंट व रोटरी ग्रीटिंग चुना गया। इस दौरान सर्वसमाज बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम माहेश्वरी क्रिकेट क्लब का सम्मान किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp