नारकीय जीवन जीने को मजबूर मोहल्लेवासियों ने लगाई नीरज के पवन से गुहार – बीकानेर तहलका
Latest news

नारकीय जीवन जीने को मजबूर मोहल्लेवासियों ने लगाई नीरज के पवन से गुहार

तहलका न्यूज़,बीकानेर। नयाशहर पाबूबारी के मोहल्लेवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने नारायण पारीक के नेतृत्व में कई दशकों से चली आ रही नाले की समस्या से निजात दिलाने हेतु संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से गुहार लगाई । प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सेटेलाईट अस्पताल नया शहर पाबूबारी के अंदर पिछले कई द शकों से नाले की दुर्दशा हो रखी है जिसके कारण नाले का पानी सुगमता से बह नहीं पाता है और आस पास गंदगी का आलम बना रहता है | पूरे शहर का पानी इसी नाले में आता है और बारिश के दिनों में यह नाला इतना उफान मारता है कि इस नाले का पानी आस पास के घरों में चला जाता है और घरों को व घरों में रखे सामान को काफी नुकसान पहुंचता है | दिन भर इस स्थान पर गंदगी पड़ी रहती है जिससे बीमारी फैलाने वाले मच्छर यहाँ आस पास रहने वाले नागरिकों को काटते हैं जिससे क्षेत्र में बीमारियाँ फ़ैल रही है | मोहल्ले के बुजुर्ग, महिला एवं बच्चों का घर से निकलना दूभर हो रहा है और आने वाली पीढ़ी के लिए भी यह अभिशाप साबित हो रहा है । साथ ही इस नाले के पास सेटेलाईट अस्पताल भी है जिसमें बुजुर्ग व महिलाएं अपने इलाज के लिए आवागमन के आभाव में काफी लंबा सफ़र कर इलाज लेने इस अस्पताल तक पहुंच पाते हैं | वर्तमान में आपके अटूट प्रयासों से बीकानेर की छवि एवं वातावरण काफी सुधरने लगा है लेकिन नया शहर पाबूबारी के क्षेत्रवासी आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है | नारायण पारीक ने बताया कि आपने अपने अथक प्रयासों से बीकानेर का काया पलट किया है और आपकी कार्यशैली को देखते हुए मोहल्लेवासी आपसे अपेक्षा रखते हैं कि आप निश्चय ही हमारे इस कष्ट का निवारण करेंगे । प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त से निवेदन किया कि आप स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण करें व संबंधित विभाग को निर्देश प्रदान कर चली आ रही इस चिरकालीन समस्या का हल करवावें ताकि मोहल्लेवासी इस नारकीय जीवन से छुटकारा प्राप्त कर खुशहाल व स्वस्थ जीवन यापन कर सके | इस अवसर पर शिवप्रसाद जोशी, रमेश सुथार, इन्द्रचंद पारीक, प्रकाश मारू, गजेंद्र सोनी, मदन सोनी, नवरत्न सोनी, लोकेश सोनी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए ।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp