भरे बाजार में मोबाइल छीनकर भाग गया, सीसीटीवी फुटेज में आया नजर, गिरफ्तार – बीकानेर तहलका
Latest news

भरे बाजार में मोबाइल छीनकर भाग गया, सीसीटीवी फुटेज में आया नजर, गिरफ्तार

तहलका न्यूज,बीकानेर।पिछले दिनों फोर्ट स्कूल के पास घर का सामान खरीदने गए युवक से एक अज्ञात युवक ने मोबाइल छीन लिया। चार दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में इसकी शक्ल साफ नजर आ गई थी। इसी आधार ये पकड़ा गया।दरअसल, राजकुमार नामक युवक ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 28 फरवरी को वो घर का सामान खरीदने के लिए फोर्ट स्कूल के पास आया था। इसी दौरान किसी ने झपट्‌टा मारकर मोबाइल छीन लिया। वो समझ पाता उससे पहले युवक वहां से भाग गया। इस पर दो मार्च को कोटगेट थाने में एफआईआर करवाई गई। कोटगेट पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मोबाइल छीनता युवक नजर आ गया। उसकी तलाश शुरू की गई। ये युवक गंगाशहर के कुम्हारों के चौक में रहने वाला श्याम भार्गव था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने उसे शनिवार को दबोच लिया। कड़ी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके फोर्ट स्कूल के पास राजकुमार का मोबाइल छीनना स्वीकार भी किया। पुलिस को उम्मीद है कि श्याम से मोबाइल छीनने की कुछ और घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई में कोटगेट थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के साथ उप निरीक्षक सुरेश भादू, हेड कांस्टेबल सुनील यादव, सवाई सिंह, कांस्टेबल संपत लाल, सुरेश और ओम प्रकाश की खास भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp