पुष्करणा महाकुम्भ नौ को,मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने किया पोस्टर का विमोचन – बीकानेर तहलका
Latest news

पुष्करणा महाकुम्भ नौ को,मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने किया पोस्टर का विमोचन

तहलका न्यूज,बीकानेर।राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद संस्था की ओर से 9 अप्रैल को एमएम ग्राउंड में पुष्करणा समाज का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित होगा। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष महेश व्यास ने बताया कि इस महाकुंभ में प्रदेशभर से पुष्करणा समाज के लोग भागीदारी करेंगे। अधिवेशन में शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक मुद्दों पर मंथन किया जायेगा। प्रदेशाध्यक्ष महेश व्यास ने बताया कि आयोजन संबंधी पोस्टर का विमोचन समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा करवाया जा रहा है। इसी क्रम में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास एवं रिटायर्ड आईएएस एसएस बिस्सा द्वारा किया गया। इस दौरान अशोक भादाणी आदि सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। गौरतलब है कि पुष्करणा महाकुम्भ में समाज में फैल रही बेरोजगारी से युवाओं को बचाने के लिए योग, कर्मकांड व अन्य रोजागारोन्मुख प्रशिक्षण, कुरीतियां हटाने के लिए महिलाओं में जागरूकता, बच्चों में प्राथमिक स्तर से ही शिक्षा को बढ़ावा व प्रदेश की लगभग 10 पुष्करणा बहुल विधानसभाओं में उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग सम्बन्धी विमर्श भी इस दौरान होगा।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp