निजी बस-ट्रेक्टर की भिड़ंत,चार जने हुए घायल – बीकानेर तहलका
Latest news

निजी बस-ट्रेक्टर की भिड़ंत,चार जने हुए घायल

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में एक निजी बस और टे्रक्टर में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार जने घायल हो गये। जिन्हें तुरंत राहगीरों की मदद से पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार रायसर के निकट निजी बस और ट्रैक्टर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में टै्रक्टर चालक 30 वर्षीय दिनेश,बस में सवार मथुरा निवासी 24 वर्षीय विनय पाठक,जुली व एक अन्य घायल हो गये। हादसे के बाद एकबारगी सड़क पर जाम लग गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नापासर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर जाम रास्ते को खुलावाया। जिन्हें पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। पीबीएम में असहाय सेवा स ंस्थान के राजकुमार खडग़ावत,ताहिर हुसैन,जुनैद खान,रमजान,उमाशंकर व अब्दुल सतार ने घायलों के इलाज में सहयोग किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp