ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ पोस्टर विमोचन – बीकानेर तहलका
Latest news

ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ पोस्टर विमोचन

बीकानेर |मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा आयोजित विगत 22 वर्षों से ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किया जा रहा है समिति अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया की 15 दिन चलने वाले इस शिविर में बच्चों को समिति द्वारा दूध, होर्लिक्स व चना प्रतिदिन दिया जाता है। आयोजन से जुड़े कैलाश जी खरखोदिया ने बताया कि मास्टर मंगलचंद जीवन भर फुटबॉल को समर्पित रहे उनकी स्मृति में बनाए गए फाउंडेशन का उद्देश्य फुटबॉल खेल को बढ़ावा देना फुटबॉल की प्रतिभाओं को तराशना एवं अन्य सामाजिक सेवा कार्य करना है .15 दिवसीय फुटबॉल शिविर 29 मई 2023 से आयोजित किया जाएगा । पोस्टर विमोचन के समय नंद किशोर पुरोहित, फुटबॉलर देवी सिंह , रहमत अली, मदनलाल खरखोदिया, चंद्रशेखर एवं गोपाल बाणिया , अभिषेक जोशी, आनन्द बारिया, संस्थापक सदस्य , गौरी शंकर, मूलचंद ,गोपाल लाल ,मनोज एवं जगदीश खरखोदिया उपस्थित रहे समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया की 15 दिन चलने वाले शिविर में प्रशिक्षक के तौर पर अपनी सेवा देने के लिए बुंदेला सिंह, महावीर शर्मा, शिवकुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार आदि अपनी सेवा देंगे। पुरोहित ने विमोचन में आए सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया एवं संभागीय आयुक्त नीरज के पवन साहब को मास्टर बच्ची क्लब समिति की तरफ से सादर धन्यवाद ज्ञापित किया.
error: Content is protected !!
Join Whatsapp