विग से नकल का सरगना आया पुलिस की पकड़ में,इस एसएचओ ने किया गिरफ्तार – बीकानेर तहलका
Latest news

विग से नकल का सरगना आया पुलिस की पकड़ में,इस एसएचओ ने किया गिरफ्तार

तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्व अधिकारी की परीक्षा में नकल के मामले में पुलिस ने नकल सरगना तुलछाराम कालेर को हिरासत में लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि नोखा एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने उसे गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि विग से नकल किस तरह करवाई और कितने रुपए लिए गए? पिछले दिनों बीकानेर के तीन सेंटर्स पर विग से नकल करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें दो को उदयरामसर के ट्रेनिंग कॉलेज से और एक को एमएम स्कूल से गिरफ्तार किया गया। महेंद्र कुमार, मनोज और पवन मूंड की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की गई। तब तुलछाराम का नाम सामने आया था। तुलछाराम को पकडऩे के लिए पुलिस पिछले कई दिनों से मशक्कत कर रही थी, इस बीच नोखा एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ को तुलछाराम के बारे में जानकारी मिली। ईश्वर प्रसाद ने ही नागौर से तुलछाराम कालेर को हिरासत में लिया। शुक्रवार सुबह उसे बीकानेर लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब रहे कि रीट की परीक्षा में चप्पल से नकल करवाने का मास्टर माइंडर भी यह ही था। आरोप है कि उसने चप्पल में सिम और ब्लूट्रूथ फिट की थी। तब पुलिस ने उसे व उसके भतीजे पौरव कालेर को गिरफ्तार किया गया। अब आरओ की परीक्षा में विग पहनकर नकल करने के मामले में तीन जने गिरफ्तार हुए हैं। इन तीनों ने तुलछाराम का नाम लिया। बताया जाता है कि ये विग भी तुलछाराम ने दिल्ली से ही खरीदी थी।

   
error: Content is protected !!
Join Whatsapp