आधा दर्जन मंदिरों में चोरियां करने वाले आरोपी आएं पुलिस की गिरफ्त में – बीकानेर तहलका
Latest news

आधा दर्जन मंदिरों में चोरियां करने वाले आरोपी आएं पुलिस की गिरफ्त में

तहलका न्यूज,बीकानेर। मंदिरों में नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश। शहर के अलग अलग आधा दर्जन मंदिरों में चोरी करने वाले तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों ने कोटगेट,सदर,गंगाशहर थाना इलाके में आधा दर्जन मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नोहर निवासी हॉल बान्दरा बास में रहने वाले सागर वाल्मिकी,बान्दरा बास निवासी पुनीत पंडित,बान्दरा बास निवासी आकाश पंडित को पकड़ा है। इनको मंदिरों के आसपास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गठित टीम ने गिरफ्तार किया। गौरतबल रहे कि 25 फरवरी को इन तीनों ने गोगागेट स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिनसे पूछताछ में अन्य मंदिरों में भी चोरी करना इन्होंने कबूला।

इस तरीके से करते दे चोरियां आरोपी मंदिरों की रैकी करते जहां धार्मिक आयोजनों के बहाने जाते और देखते कि जिन मंदिरों में रात में पुजारी नहीं रहता या मंदिरों में सुरक्षा कम हो। ऐसे मंदिरों को निशाना बनाकर उन मंदिरों में वारदात को अंजाम देकर दानपात्रों से नकदी,छत्र,मूर्ति के आभूषण,लोटा,पीतल की घंटियां व अन्य सामान चुरा ले जाते।

इन मंदिरों में की चोरियां थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने गोगागेट स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर,धारणियां ऑटो मोबाइल के पास स्थित गंगा मईया मंदिर,रानीबाजार स्थित शिव मंदिर,पट्टी पेडा स्थित करणी माता मंदिर,सूरसागर के पास स्थित करणीमाता मंदिर,शिववैली स्थित महादेव मंदिर में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर यहां से नकदी व चांदी के सामान चुराएं।

इस टीम की रही भूमिका मंदिरों में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करने वाली टीम में कानि संजय कुमार व विजय कुमार की विशेष भूमिका रही। थानाधिकारी गोविन्द सिंह की अगुवाई में गठित टीम में उप निरीक्षक सुरेश भादू,श्यामलाल,हैड कानि औकार सिंह,सुनील यादव,साईबर सैल के हैड कानि दीपक यादव,कानि मांगीलाल,संपतलाल,धारा सिंह,लेखराम,नरेश कुमार,सुभाष,सोनू शर्मा का भी योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp