रोहित गोदारा के सम्पर्क में आएं चार युवकों को पुलिस ने दबोचा,हथियार भी बरामद – बीकानेर तहलका
Latest news

रोहित गोदारा के सम्पर्क में आएं चार युवकों को पुलिस ने दबोचा,हथियार भी बरामद

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से अपराधियों व गैंगस्टर के विरूद्व चलाएं जा रहे अभियान के तहत अपराधी रोहित गोदारा के सम्पर्क में आएं चार जनों को पुलिस ने पकड़ा है। जिनसे दो देशी पिस्टल,दो अतिरिक्त मैग्जीन मय 50 जिन्दा कारतूस और एक बोलरो गाड़ी भी जब्त की है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर व सीओ सदर शालिनी बजाज के नेतृत्व में बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा की टीम ने कानासर निवासी 25 वर्षीय गजेन्द्र सिंह, 19 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह,23 वर्षीय भंवरसिंह तथा 24 वर्षीय तिलोक चंद मेघवाल को गिरफ्तार किया। जिन्हें करणी औद्योगिक क्षेत्र में बीकाजी सर्किल के पास से पकड़ा है। इस टीम में नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल,कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह,गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह,सउनि सुभाष चन्द्र यादव,डीएसटी टीम तथा साईबर सैल के हैड कानि दीपक यादव, कानि अमृतलाल,रमेश,बिरजुसिंह शामिल रहे। ये हथियार लूणकरणसर निवासी दानाराम सियाग व अमरजीत विश्नोई द्वारा अपने गुर्गों के द्वारा उक्त आरोपीगण तक पहुंचाएं गये है। इस संबंध में आम्र्स एक्ट के तहत बीछवाल थाने में मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp