बीकानेर में 19 को जुटेंगे जांगिड़ सुथार समाज के लोग,लेंगे अहम निर्णय – बीकानेर तहलका
Latest news

बीकानेर में 19 को जुटेंगे जांगिड़ सुथार समाज के लोग,लेंगे अहम निर्णय

तहलका न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के बैनर तले जांगिड़ सुथार समाज राजस्थान में जल्द ही महाकुंभ आयोजित करेगा। जिसको लेकर 19 मार्च को बीकानेर में महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविन्द्र रंगमंच में आयोजित होगी। जिसमें समाज के जनप्रतिनिधि व महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सर्किट हाउस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल ने बताया कि 9 वीं त्रैमासिक मीटिंग में जांगिड़ सुथार समाज अपने उत्थान हेतु शीघ्र ही विश्वकर्मा महाकुंभ के लिये निर्णय लेगा। इस बैठक में विधायक जगदीश जांगिड़,पुखराज पाराशर,राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा,गुजरात से जगदीश विश्वकर्मा सहित राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी शिकरत करेंगे। हर्षवाल ने कहा कि बैठक में राज्य सरकार को पूर्व में दी गई मांगों के निस्तारण नहीं होने पर भी चर्चा कर आगामी रणनीति तय की जाएगी। इसमें कास्ट कला बोर्ड के गठन,प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने पर भी मंथन होगा। हर्षवाल ने कहा कि समाज द्वारा बार बार मांग करने के उपरान्त भी राज्य सरकार द्वारा जांगिड़ सुथार कल्याण बोर्ड गठित नहीं करने,विश्वकर्मा जयंती पर ऐच्छिक अवकाश को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं करने एवं समाज की अन्य मांगों पर ध्यान नहीं देने के कारण समाज में गहरा रोष व्याप्त है। बीकानेर जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि प्रदेश में जांगिड़ सुथार समाज अपना महत्वपूर्ण संख्याबल रखता है। लेकिन फिर भी राजनीति में उसको हमेशा नजर अंदाज किया जाता रहा है। अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो समाज महाकुंभ सामूहिक निर्णय लेगा। सर्किट हाउस में हुए इस प्रेसवार्ता में युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष नवीन जांगिड़, जयपुर जिलाध्यक्ष योगेश कडवानिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रभात शर्मा, भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष राम गोपाल सुथार, महामंत्री सतपाल जांगिड़, कोषाध्यक्ष शंकर लाल नागर, डूंगरगढ़ से पार्षद भारत सुथार शिव प्रकाश डोयल, नवरत्न धामू, राजेंद्र रोलीवाल, जगदीश माकड़, नवीन धामू छतरसेन माकड़, छगन छडिया, मेघराज धामू, पवन माकड़ हेमल जागिड़, हेमंत रोसावा, शंकर लाल धामू, राजेंद्र अडिचवाल, रतन जांगिड़, वीरेंद्र करल, विनोद कुलरिया, मुुकेश माकड़, देवकिशन गेपाल,अन्नू सुथार,वेदप्रकाश आर्य, बजरंग छडिया, निमेश ककुतरिया मौजूद रहे।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp