शहर की इस निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने खोलेंगे मोर्चा,देंगे धरना – बीकानेर तहलका
Latest news

शहर की इस निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने खोलेंगे मोर्चा,देंगे धरना

तहलका न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार के आदेशों के बावजूद भी कॉपी किताब सहित अन्य शिक्षण सामग्री व ड्रेस के लिये पाबंद कर लूट मचाने वाली लयाल पब्लिक स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोलते हुए सोमवार को धरना देने का निर्णय लिया है। पार्षद मनोज विश्नोई के अगुवाई में अभिभावक स्कूल परिसर के बाहर धरना देकर की जा रही लूट का विरोध करेंगे। पार्षद विश्नोई ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा छोटे छात्रों के साथ खिलवाड़ करके चैतन्य स्कूल को विक्रय कर दिया है और अभिभावकों से बहुत ज्यादा ठगी करके पैसे फीस और किताबों के ले रहे हैं। लयाल स्कूल घडसीसर और जयनारायण व्यास कॉलोनी में संस्थान चल रही है। वह गवर्नमेंट के नियम को फॉलो नहीं कर रहे हैं और बिल्डिंग भी गलत तरीके से बनाई हुई है तो जिला प्रशासन से मांग कर के दोनों बिल्डिंगों को सीज कराने की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि दो दो दिन पहले कॉपी किताबों की कीमतों में बेतहाशा वृद्वि को लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया था। जब अभिभावक स्कूल प्राचार्य से मिलना चाह रहे थे तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp