अंटाइटल-1 में बीकानेर के इस कलाकार के चित्र हुए प्रदर्शित – बीकानेर तहलका
Latest news

अंटाइटल-1 में बीकानेर के इस कलाकार के चित्र हुए प्रदर्शित

तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 42 वीं छात्र कला-प्रदर्शनी मे बीकानेर के गणेश रंगा कि "अंटाइटल-1 " प्रदर्शनी हेतु चित्र चयनित हुई है। प्रदर्शनी के कार्यक्रम कि उद्धघाटन की अध्यक्षता ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने की।मुख्य अतिथि के रुप में सीएम के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि कला एवं संस्कृति विभाग के शासन उप सचिव जगदीश आर्य व ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष रहे। बीकानेर के वरिष्ठ चित्रकार हरिगोपाल सन्नू हर्ष, चित्रकार धर्मा,डॉ मोना सरदार डूडी,डॉ राकेश किराडू,योगेंद्र पुरोहित,रामकुमार भादाणी व कमल किशोर जोशी आदि कलाकारों ने बधाई दी। गणेश रंगा ने बताया कि अभी महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय के छात्र है, और पिछले 5 वर्षो से हरी गोपाल 'सन्नू' हर्ष,जो कि कला गुरु के रूप मे कला के क्षेत्र में मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। अकादमी द्वारा आयोजित प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ है। 21 मार्च से प्रारंभ जो कि 28 मार्च तक 11:00 बजे से 5:00 बजे तक खुली रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp