जिम जंक्शन का एक साल,हुआ सम्मान समारोह आयोजित – बीकानेर तहलका
Latest news

जिम जंक्शन का एक साल,हुआ सम्मान समारोह आयोजित

तहलका न्यूज,बीकानेर। स्थानीय मोहता चौक स्थित जिम जंक्शन के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया !जिम जंक्शन के डायरेक्टर हेमंत सेवग ने बताया कि इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश सर्वटे, सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार विशिष्ठ अतिथि मुख्य वक्ता के रूप नशा रोग विशेषज्ञ डॉ हरप्रीत सिंह, युवा कवि,पत्रकार रोशन बाफना,भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर,भाजयुमो प्रदेश मोनिटरिंग सदस्य अरुण कल्ला मौजूद रहे। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश सर्वटे ने यातयात नियमों का उल्लंघन न करने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया।सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने व्यक्ति के उचित स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा के लिए योग, कसरत बदलती जीवन शैली के लिये आवश्यक बताया। मुख्य वक्ता डॉ. हरप्रीत सिंह ने नशे के लत से पीडि़त इंसान के जीवन च्रक से प्रभावित आर्थिक -सामाजिक स्तर से नशे के परिणामों की जानकारी देते हुए नशे को स्वास्थ्य सहित देश समाज के लिए एक श्राप बताया तथा नशे से जीवनपर्यंत दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई। कवि पत्रकार रोशन बाफना ने अपने द्वारा रचित कविता युवाओं से समर्पित संघर्ष और सकरात्मकता के सम्बन्धों को सुनाते हुए नशे और अपराध को छोड़ कर लक्ष्य प्राप्ति की ओर सकारात्मक मार्ग पर बढऩे का आह्वान किया। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को मोमेंटो-मैडल देकर हौसला अफजाई किया। इस दौरान भेरू रतन ओझा, पार्थ व्यास, रूपेन जोशी,कौशल करनानी,योगेश जोशी,सवाई शर्मा, गोपाल आचार्य,माधव सेवग आदि उपस्थित रहे।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp