सोलर प्लांट में गिरने से एक की मौत,विवाहिता की जहरखुरानी ने ली जान – बीकानेर तहलका
Latest news

सोलर प्लांट में गिरने से एक की मौत,विवाहिता की जहरखुरानी ने ली जान

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के दो अलग अलग थानान्तर्गत दो जनों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पूगल थाने के कुम्हारवाला निवासी 26 वर्षीय सलमा पत्नी शब्बीर की जहरखुरानी के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई। सलमा को दो दिन पहले ही पीबीएम में भर्ती करवाया गया था। जिसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं गजनेर थाना इलाके में सोलर प्लांट में काम करते समय गिरने से एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऋषभ सोलर प्लांट में सुरक्षाकर्मी नाल बड़ी निवासी जय सियाराम चौधरी 21 अप्रेल को काम करते वक्त उपर से गिर गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर कर दिया गया था। जिसकी तीस अप्रेल को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संदर्भ में मृतक की बेटी सावित्रि ने गजनेर थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp