वृद्ध महिला की आत्महत्या या हुई हत्या,पढ़े खबर – बीकानेर तहलका
Latest news

वृद्ध महिला की आत्महत्या या हुई हत्या,पढ़े खबर

तहलका न्यूज़,बीकानेर।  तुलसी सर्किल के पास सादुल कॉलोनी में पिछले दिनों एक वृद्ध महिला की फांसी लगाने के कारण संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई पुलिस को उसका शव मकान के कमरे में पलंग पर पड़ा मिला था उसकी चुन्नी पंखे पर लटकी हुई थी सीआई सदर लक्ष्मण सिंह राठौड़ के अनुसार सादुल कॉलोनी निवासी कैप्टन गुरविंदर सिंह की पत्नी श्रीमती राजेंद्र कौर की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई जिसका शव मकान के कमरे में पलंग पर पड़ा मिला था मृतका के पति कैप्टन गुरविंदर सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी ने पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।जबकि मृतका की बेटी श्रीमती दीपिका सिंह पत्नी पवन कुमार सिंह ने अपनी मां की मृत्यु के लिए पिता कैप्टन गुरविंदर सिंह और उनके साथ रहने वाली एक महिला  पर संगीन आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जिस कमरे में शव बरामद हुआ उसे सील कर दिया है पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध हालात में मृत्यु का है उन्होंने कहा कि वृद्धा की हत्या हुई है या खुद खुशी की है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा फिलहाल थाना पुलिस ने दीपिका सिंह की रिपोर्ट पर उसके पिता कैप्टन गुरविंदर सिंह और चित्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को निगरानी में ले लिया है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp