कावनी ग्राम में शुरू हुई इंडियन बैंक की नई शाखा,ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद – बीकानेर तहलका
Latest news

कावनी ग्राम में शुरू हुई इंडियन बैंक की नई शाखा,ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के कावनी ग्राम में भारत सरकार के उपक्रम इंडियन बैंक की नई शाखा, कावनी, का शुभारंभ इंडियन बैंक के जयपुर अंचल प्रबंधक शशि रंजन गिरि के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर गिरि ने किसानों द ग्रामवासियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही उन्होने केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न ऋण, बीमा एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। कावनी शाखा प्रबंधक हिमेश यादव ने बैंक द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार के खातों की जानकारी दी।इस अवसर पर मौजूद ग्राम सरपंच सहित अन्य ग्रामवासियों ने ग्राम की प्रथम बैंक शाखा शुरू करने के लिए बैंक प्रबंधन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर इंडियन बैंक बीकानेर शाखा के प्रबंधक राम कृष्ण तंवर, सहायक प्रबन्धक मनीष कुमार सेठी संदीप कुमार, श्याम सुन्दर शमी संरपच प्रतिनिधी बाजाराम, गजुर भंवर सिंह भाटी, उपसंखान उपेन्द्र सिंह, रघुवीर दास आदि उपस्थित थे।

 
error: Content is protected !!
Join Whatsapp